सिद्धार्थनगर : शिवपत डिग्री कॉलेज में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर जागरूकता गोष्ठी आयोजित


सिद्धार्थनगर : शिवपत डिग्री कॉलेज शोहरतगढ़ में आज स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करना तथा फीडबैक सिस्टम के माध्यम से उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

कार्यक्रम में मंडलीय उपनिदेशक पंचायत, बस्ती मंडल बस्ती ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सभी से अपील की कि भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण मोबाइल ऐप के माध्यम से गांवों की सफाई व्यवस्था पर फीडबैक देकर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने भी गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ परिसर ही एक स्वस्थ समाज की नींव रखता है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला सलाहकार इजहार अहमद ने मौके पर एसजी फीडबैक ऐप के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी और स्टाफ व छात्रों को इसका प्रशिक्षण भी प्रदान किया।

कार्यक्रम में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी प्राविधिक नित्यानंद, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शोहरतगढ़, मंडलीय जिला सलाहकार एवं मंडलीय जिला परियोजना प्रबंधक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखी और सभी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाने की शपथ ली।

ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/

राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज