सिद्धार्थनगर: अवैध गतिविधियों की शिकायत पर प्रशासन ने एस पैलेस मैरेज हॉल को किया सील

सिद्धार्थनगर: जिले के इटवा तहसील क्षेत्र में स्थित एस पैलेस मैरेज हॉल को प्रशासन ने कई गंभीर शिकायतों के आधार पर सील कर दिया है। यह कार्रवाई इटवा थाना क्षेत्र के करहिया पुल के पास स्थित इस मैरेज हॉल में की गई।

बताया जा रहा है कि होटल और मैरेज हॉल की आड़ में अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा था।
कुछ दिन पहले एक व्यक्ति द्वारा बिना आईडी प्रूफ के नाबालिग बच्ची को कमरा देने की शिकायत की गई थी। इसके बाद परिजनों ने भी मामले की शिकायत प्रशासन से की, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।प्राथमिक जांच में कई अनियमितताओं की पुष्टि होने के बाद उपजिलाधिकारी कुणाल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मैरेज हॉल को सील कर दिया।

प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे संस्थानों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

स्थानीय लोगों में प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर संतोष देखा गया है, वहीं पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: संसद के मानसून सत्र में होगी चर्चा
https://bhaskardigital.com/impeachment-motion-justice-yashwant-verma/

मुरादाबाद : सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों का हंगामा, कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
https://bhaskardigital.com/moradabad-indecent-remarks-on-sp-mp-iqra-hasan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन