
Siddharth Nagar : सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक मामूली विवाद के चलते बड़ा हादसा हो गया। विकास भवन कार्यालय के पास 22 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उसका बायां हाथ लगभग शरीर से अलग हो गया।
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के खजुरिया निवासी अरबाज ने आज़ाद नगर निवासी ईदू पुत्र फिरोज पर अचानक रामपुरी चाकू से हमला कर दिया। हमले में ईदू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और हमलावर अरबाज को वारदात में प्रयुक्त रामपुरी चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए











