
भास्कर ब्यूरो
महराजगंज : नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय के सभागार में सोमवार की शाम बोर्ड की बैठक की गई। जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल और ईओ सुरभि मिश्रा ने मौजूद सभी सभासदों से बारी-बारी उनके वार्डो के समस्याओं के बारे सुना।
सभासदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को पटल पर रखा। बैठक में गृह कर और जल कर को पहले से 40 प्रतिशत कम करने की सहमती बनी। साथ ही शराब की दुकान पर बैंको, मैरेज हाल एंव प्राइवेट विद्यालयों पर प्रतिमाह पांच सौ रुपये यूजर चार्ज लेने का निर्णय लिया गया। विधवा,विकलांग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित के लिए किसी प्रकार का कर नहीं लिया जाएगा।
नगर पंचायत के सभी वार्डो से आपत्तियों के निस्तारण हेतु विशेष कैम्प लगाए जाने का प्रस्ताव बनी। बैठक में प्रधान लिपिक रमेश चौधरी लिपिक राहुल यादव, सभासद दिलीप गुप्ता,जेपी गोंड, रवि यादव,अनूप चौरसिया,मनोज जायसवाल सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।












