
लखनऊ : हरदोई जिले के गोपालमऊ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्यामप्रकाश का बयान साेशल मीडिया पर वायरल है। भाजपा विधायक ने अपने बयान में कहा कि “बाबा दिल्ली चले जाएं, केशव मौर्य संभालें यूपी”। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। भाजपा विधायक श्यामप्रकाश ने एक सार्वजनिक समारोह में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य केवल मौर्या समाज के नेता नहीं हैं। केशव पूरे प्रदेश और पूरे देश के लाखों लोगों के नेता हैं। हम तो चाहते हैं कि बाबा दिल्ली चले जाएं और केशव मौर्य यूपी संभालेंं। हमारे मन में जो आता है, वह निश्चित पूरा भी होता है। एक न एक दिन वह पल जरूर आएगा और इतिहास गवाह बनेगा। जब भाजपा विधायक ने यह बात कही, उस समय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मंच पर विराजमान थे।