
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने अहम अपडेट जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि वे अब इस टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे।
शुभमन गिल को दूसरे दिन गर्दन में खिंचाव की समस्या हुई थी, जिसके कारण वे सिर्फ तीन गेंदें खेलकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आगे मैच न खेलने की सलाह दी है। बोर्ड ने पुष्टि की है कि कप्तान गिल की स्थिति को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया है और वे इस टेस्ट में मैदान पर वापसी नहीं करेंगे।















