
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आगामी 2026 विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो टाटा ग्रुप को एक बार फिर बंगाल में निवेश के लिए वापस लाया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और दलालों का राज खत्म हो जाएगा।
बर्धमान में एक रैली को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “मैं वादा करता हूं कि अगर 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो टाटा फिर से यहां निवेश करेगा। इस बार उसे सिंगूर की तरह अपमानजनक तरीके से राज्य नहीं छोड़ना पड़ेगा।” उन्होंने याद दिलाया कि अक्टूबर 2008 में टाटा मोटर्स को सिंगूर प्रोजेक्ट बंद कर बंगाल छोड़ना पड़ा था, जब रतन टाटा ने कहा था कि उनके सिर पर ‘प्रतीकात्मक बंदूक’ रख दी गई थी ताकि वे राज्य छोड़ने को मजबूर हो जाएं।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि रतन टाटा ने उस समय कहा था कि वह ‘बुरे M’ से ‘अच्छे M’ की ओर जा रहे हैं, जहां ‘बुरा M’ ममता बनर्जी और ‘अच्छा M’ गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा गया था।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि उनकी सरकार बनने पर राज्य में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लागू की जाएगी, जिसमें OMR शीट्स के जरिए चयन होगा ताकि किसी को रिश्वत नहीं देनी पड़े और दलालों की भूमिका खत्म हो जाए। उन्होंने दावा किया कि राज्य इस समय 8 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है, जहां 2.15 करोड़ बेरोजगार युवा और 60 लाख प्रवासी मजदूर हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद बंगाल इन समस्याओं से मुक्त होकर आर्थिक प्रगति की पटरी पर लौटेगा।
टीएमसी पर हमला बोलते हुए अधिकारी ने कहा कि टीएमसी ने एसआईआर का विरोध अवैध घुसपैठियों को बचाने के लिए किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने बांग्लादेश और म्यांमार के मुस्लिमों को फर्जी वोटर आईडी और राशन कार्ड दिलवाए हैं। अधिकारी ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर ऐसे सभी लोगों की पहचान कर डिटेन और डिपोर्ट किया जाएगा।















