महाकुंभ में इस आरक्षी ने लगवाई 60 हजार डुबकियां, गिनीज बुक में दर्ज करने की मांग

श्रावस्ती : जिले के मल्हीपुर थाने में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात श्रीराम कुशवाहा जो वर्तमान में प्रयागराज महाकुंभ मेले में ड्यूटी निभा रहे हैं। जो अपनी कर्तव्यनिष्ठा के साथ ही उन्होंने मेले के दौरान संगम में करीब 60,000 डुबकियां लगाई, जो एक अनूठी उपलब्धि मानी जा रही है।

वहीं श्रीराम कुशवाहा की इस अद्वितीय तपस्या की सूचना जब मल्हीपुर क्षेत्र में पहुंची, तो लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के सदस्य जिला पंचायत हरीश जायसवाल गांधी ने इसे असाधारण उपलब्धि मानते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की मांग की।

हरीश जायसवाल गांधी ने कहा कि मुख्य आरक्षी श्रीराम कुशवाहा समाजसेवा और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल हैं। उन्होंने न केवल अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभाया, बल्कि स्नान की यह अनूठी साधना भी की। इसके बावजूद क्षेत्र में उन्होंने फरियादियों को कभी निराश नहीं किया।

श्रीराम कुशवाहा की इस उपलब्धि से क्षेत्र में गर्व का माहौल है, और लोग उन्हें एक समर्पित पुलिसकर्मी और आध्यात्मिक साधक के रूप में देख रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या यह उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान पाती है या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन