श्रीराम जन्मोत्सव: रविवार को अयोध्या में 2.50 लाख प्रज्ज्वलित किए जाएंगे दीप

  • पहले दिन हेरिटेज वॉक और फूड कोर्ट का रहा विशेष आकर्षण : जयवीर सिंह

लखनऊ । श्रीराम जन्मोत्सव पर अयोध्या में 6 अप्रैल यानी रविवार को 2.5 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। रामनगरी में दो दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है। पहले हेरिटेज वॉक, फूड कोर्ट आदि का विशेष आकर्षण रहा।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर रामकथा पार्क में हस्तशिल्प, फूडकोर्ट, ओडीओपी सहित अन्य स्टॉल प्रदर्शित किये गए है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 05 अप्रैल को किया गया था और इसके तहत सुबह सात से नौ बजे तक हैरिटेज वॉक कराई गई।

इसके अंतर्गत श्रीराम मंदिर, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन, अशरफी भवन, झुनकी घाट, सियाराम किला, लक्ष्मण किला, नागेश्वर नाथ, सरयू मंदिर, क्वीन हो पार्क आदि का भ्रमण कराया गया। सायंकाल फूलों की होली, लोकनृत्य, रामलीला, भजन की प्रस्तुति हुई।

उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को चौधरी चरण सिंह घाट राम की पैड़ी पर 2.5 लाख दीपों को प्रज्ज्वलित किया जाएगा। राम कथा पार्क के सामने पक्की पार्किंग स्थल पर रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, लोकनृत्य, रामलीला, भजन की प्रस्तुति होगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि यह आयोजन अयोध्या की धार्मिक गरिमा को और अधिक बढ़ाने के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर