मसरुर खान/ मु सानू
इटावा -जैनधर्म के चौबीसवें और अंतिम तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से साथ बनाया गया। सभी मंदिरों मे प्रातः श्री जी अभिषेक और महावीर भगवान का पूजन किया गया
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर करनपुरा से भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकाली गई जो बजरिया छैराहा से प्रारंभ पचराहा राजा गंज चौराहे नगरपालिका चौराहे तिकोनिया होते हुऐ पुनः वापिस जैन मंदिर करनपुरा पहुंचा।
जिससे जगह जगह पेयजल मिल्क शेक आदि स्टाल लगकर श्रृद्धालुओं को वितरित किये शोभायात्रा मे दो बैंड और छोटा हाथी मे जैन भजन चल रहे जिसमे महिलाएं और युवाओं ने भगवान की भक्ति मे नृत्य किया जिसमें तीर्थ कर भगवान का समोशरण ,संसार दर्शन ,कैलाश पर्वत लगभग दो दर्जन झांकिया सम्मलित रही ।
इसी बीच सदर विधायक सरिता भदौरिया ने आकार शोभायात्रा मे प्राचीन रथ आरती उतारकर सौभाग्य प्राप्त किया महावीर जंयती कमेठी के पदाधिकारी ने विधायक जी को पटका पहनकर सम्मान किया
शोभायात्रा मे प्रशासन अलर्ट जगह जगह चौराहो पर प्रशासन नजर आया पुराना शहर चौकीइंचार्ज राजीव मौजूद रहे। महावीर जंयती के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया जिसमे महावीर जंयती के सभी पदाधिकारी और सकल जैन समाज मौजूद रहा।