ऋषिकेश पहुंची श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पद यात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में गुरूवार को दूसरे दिन लगातार ऋषिकेश से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पद यात्रा शुरू हुई। इस अवसर पर करन माहरा ने कार्यकर्ताओं एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा के साथ लगातार भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है और केदारनाथ धाम का प्रतिकात्मक मन्दिर जिस तरह से दिल्ली में बनाने का प्रयास किया गया है उससे सनातन प्रेमियों की आस्था आहत हुई है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ में 228 किलो सोना पीतल में कैसे बदला यह सवाल तीर्थ पुरोहित लगातार लंबे समय से विभिन्न मंचों पर उठा रहे है। कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कर रही थी जिससे दूध का दूध और पानी का पानी होता परन्तु सरकार ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्यवाही नही की और जिस तरह से भाजपा सरकार द्वारा केदारधाम को बॉटने का प्रयास किया गया है, उसे  कतई बर्दास्त नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा केदारबाबा हम सबके आराध्य हैं एवं  पालनहार है और हम सबको रास्ता दिखाने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड, अग्निवीर भर्ती से अपने घर लौट रहे केदार भण्डारी, रोज हो रहे महिलाओं के साथ बलात्कार अत्याचार, मंहगाई, बेरोगारी, पेपर लीक और भर्ती घोटाला, अधिनस्थ सेवा चयन घोटाला, लोकसेवा घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, फॉरेस्ट घोटाला, सहकारिता घोटाला, पटवारी भर्ती घोटालों में कई गिरफ्तारियां हुए

जिसमें अधिकतर भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता संलिप्त पाए गए, पर आजतक सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गई है। परन्तु बुनियादी मुद्दों से सरकार जनता का ध्यान भटकाने एवं अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केवल कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगाने का काम कर रही है। इस सरकार से अब जनता और कांग्रेस पार्टी को न्याय की उम्मीद नही है इसीलिए इस पद यात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच में हैं

और बाबा केदारनाथ के दर पर जाकर उन्हीं से न्याय की गुहार लगाएंगे। पद यात्रा का कैलाश गेट, तपोवन एंव शिवपुरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में दूसरे दिन विधायक ममता राकेश, मनोज तिवाडी, पूर्व विधायक रणजीत रावत, ओमगोपाल रावत, ललित फर्सवाण, ज्योति रौतेला, धीरेन्द्र प्रताप, महेन्द्र नेगी गुरू जी, जयेन्द्र रमोला, गोदावरी थापली, प्रदीप थपलियाल, सुमित्त भुल्लर, हेमा पुरोहित, अभिनव थापर, राजेन्द्र राणा, विनय सारस्तव, आदि उपस्थित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें