भाजपा नेता के बयान पर भड़कीं श्रेयसी सिंह, कहा- ‘ये महिलाओं के सम्मान के खिलाफ, माफ नहीं करेंगे’

Politics : बिहार की खेल एवं आईटी मंत्री श्रेयसी सिंह ने उत्तराखंड के एक मंत्री पति द्वारा बिहारी महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान हर सार्वजनिक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और इस तरह की टिप्पणी समाज में गलत संदेश फैलाती है।

मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रह रहे व्यक्तियों को अपनी भाषा और शब्दों का चयन बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही संबंधित व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी हो, लेकिन वे इस माफी को स्वीकार नहीं करेंगी।

मंत्री ने उत्तराखंड के उस मंत्री पति की टिप्पणी की निंदा की, जिसमें उन्होंने बिहारी महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और सार्वजनिक मंच पर इससे न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचती है, बल्कि समाज में भी गलत संदेश जाता है। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में ऐसी गैर-जिम्मेदाराना भाषा का प्रयोग दोबारा नहीं होना चाहिए।

इस बीच, मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार में खेल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और सुविधाएं देने के लिए लगातार योजनाएं लागू कर रही है। जल्द ही एक स्पॉन्सरशिप पोर्टल शुरू किया जाएगा, जहां से खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत पहले स्तर पर तीन लाख और दूसरे स्तर पर पांच लाख रुपये तक की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्री ने कहा कि बिहार में खेलों का विकास तेजी से हो रहा है। शूटिंग के लिए जमुई, वाटर स्पोर्ट्स के लिए बांका जैसे जिलों का चयन किया जा रहा है। इसके अलावा, स्विमिंग और अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। एकलव्य कॉलेज योजना के तहत पहले हर जिले में एक कॉलेज खोलने का लक्ष्य था, जिसे अब बढ़ाकर 68 कर दिया गया है। इनमें से 15 कॉलेज पहले ही संचालन में हैं, जबकि शेष वित्तीय वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि कई नामी खिलाड़ी बिहार आकर खेल अकादमियों में प्रशिक्षण लेना चाह रहे हैं, जिससे राज्य के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय मार्गदर्शन मिलेगा। आईटी सेक्टर में भी बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है। अब तक 10 से अधिक एमओयू साइन किए गए हैं, और निजी निवेशक राज्य की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चाओं पर मंत्री ने कहा कि यदि वह राजनीति में आते हैं तो इसमें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को गुंडाराज से निकालकर विकास के रास्ते पर लाने का काम किया है। हर बच्चे के लिए उसके माता-पिता ही सबसे बड़े रोल मॉडल होते हैं, और यदि निशांत कुमार राजनीति में कदम रखते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

यह भी पढ़े : अचानक फूट-फूटकर रोने लगे बृजभूषण शरण सिंह, राष्ट्र कथा में रितेश्वर महाराज ने ऐसा क्या कह दिया?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें