Shravasti : सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट, भाजपाईयों ने थाने पर जताया विरोध-

Jamunaha, Shravasti : मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालबोझा दरवेशगांव निवासी एक युवक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी दिलशाद सलमानी (फेसबुक अकाउंट नाम – दिलशाद भाई) ने आगामी त्योहार ईद मिलादुन्नबी का एक बैनर अपने अकाउंट पर पोस्ट किया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हरे रंग के कपड़े, हरी टोपी और दाढ़ी के साथ दिखाया गया था। पोस्ट वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा जमुनहा मण्डल अध्यक्ष राहुल जायसवाल ने तुरंत जिलाध्यक्ष हरि ओम तिवारी को अवगत कराया। उनके नेतृत्व में भाजपाई थाने पहुंचे और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं मल्हीपुर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के अपमान को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। ग्रामीणों ने भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस तरह का कदम न उठाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें