
सिरसिया, श्रावस्ती। पूर्वी सुहेलवा रेंज के जरमौली चौकी बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडकिया गांव से उत्तर दिशा में स्थित भैरवबाबा मंदिर के पास जंगल की सुरक्षा खाई से लगभग 10 मीटर की दूरी पर, गाँव के किसान के सागौन बाग से ठेकेदार द्वारा बिना परमिट के ही लगभग 8 पेड़ से ज्यादा सागौन बीते दिनों काटकर बोटा मौके से उठा ले जाने का मामला सामने आया है। जहाँ पर मात्र बूट मौके पर मौजूद है।
आए दिन ठेकेदारों द्वारा वन विभाग से मिलीभगत कर नियमों को दरकिनार कर बिना परमिट के ही काटे जाने की बात आम बात बनती जा रही है। वन विभाग कार्यवाही के नाम पर मात्र खाना पूर्ति कर जुर्माना कर मामले को रफा-दफा कर कार्यवाही करने की बात कहते हुए बला को टाल दी जाती है।
इस संबंध में रेंजर अनिमेष वर्मा ने बताया कि रेंज से कोई परमिट जारी नहीं की गई है। मौके पर वन कर्मी को भेजकर जांच करवा रहा हूं।
यह भी पढ़े : UP IAS Transfer : चार जिलों के DM व 14 IAS अफसरों का ट्रांसफर











