श्रावस्ती: लकड़ी ठेकेदारों ने परमिट से ज्यादा काटे पेड़, अब मामला दबाने की तैयारी

सिरसिया, श्रावस्ती: जिले के पूर्वी सोहेलवा वन क्षेत्र के अंतर्गत लदोहवा गांव में लकड़ी ठेकेदारों द्वारा परमिट से अधिक पेड़ काटने का मामला सामने आया है। यह घटना नर्सरी में लगे सागौन और शीशम के पेड़ों से जुड़ी है, जहां ठेकेदारों ने अनुमति से ज्यादा पेड़ काटकर ठिकाने लगा दिए। सूत्रों के अनुसार लगभग 15 पेड़ अधिक काटे गए हैं, और कटान का यह सिलसिला अभी भी जारी है।

यहां यह भी सामने आया कि कटाई के बाद लकड़ी को मौके से हटा लिया जाता है, ताकि अधिकारियों को कितनी लकड़ी काटी गई है इसका पता न चले। इतना ही नहीं, शासनादेश के अनुसार कटे हुए पेड़ों को उसी ग्राम पंचायत में रखने की अनुमति होती है, लेकिन ठेकेदारों ने इन पेड़ों को दूसरे ग्राम पंचायत में भेज दिया है।

पूर्वी सोहेलवा रेंजर अनिमेष वर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके द्वारा विभागीय कर्मचारियों को भेजकर जांच करवाई गई थी, जिसमें यह पाया गया कि परमिट से ज्यादा पेड़ काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। रेंजर ने बताया कि परमिट से अधिक पेड़ काटने पर 4/10 और बिना लोडिंग परमिट लकड़ी हटाने पर 3/28 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में अधिकारियों की ओर से कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन आरोप है कि जिम्मेदार मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन