श्रावस्ती: ससुराल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

मल्हीपुर,श्रावस्ती। रामगांव थाना क्षेत्र के कांजी भाकला गोपाल निवासी शिव प्रसाद की पुत्री मंगला देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की शादी करीब सात वर्ष पूर्व हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा निवासी पिंटू से हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी। तब से वह अपने ससुराल में पति के साथ रह रही थी।

जानकारी के अनुसार मंगला देवी गुरुवार को अपने मायके से ससुराल मोहनपुरवा आई थी। शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय बहराइच ले गए।

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को घर लाए जाने की सूचना मृतका के पिता शिव प्रसाद को दी गई, जो तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना थाना हरदत्तनगर गिरन्ट में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिनगा भेज दिया।

वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच में जुट गई है। वहीं इस संबंध में हरदत्तनगर गिरन्ट थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर