
मल्हीपुर, श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कथरा माफी निवासी मंजू (41) पत्नी विपतराम व अजय (13) पुत्र विपतराम के साथ खेत में काम करते समय मारपीट की गई।
जानकारी के अनुसार बीते 27 अप्रैल को मां-बेटा अपने खेत में गेहूं मड़ाई कर रहे थे, तभी गांव के ही विनोद कुमार आर्य (25) पुत्र जलेसर आर्य व शांति देवी (40) पत्नी जलेसर ने दोनों पर हमला कर दिया।
मारपीट की घटना के बाद मंजू ने थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता व उसके परिजन मामले में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि विवेचना के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।