श्रावस्ती : चोरों के हौसले बुलंद, दीवार फांदकर घर से उड़ाए आभूषण व अन्य कीमती सामान

मल्हीपुर,श्रावस्ती। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डांडेकुइया के मजरा हरिहरपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर वहां से कीमती जेवरात समेत अन्य सामान चुरा लिया। चोर घर के बगल में बनी लैट्रिन की दीवार के सहारे चढ़कर अंदर घुसे और कमरे में रखे बक्से व आलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे जेवरात पार कर दिए।

पीड़ित नसीर अहमद पुत्र झुर्रा ने बताया कि चोर पायजेब, नथुनी, बुंदा, झाला, हाथफूल और चांदी की जंजीर सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। पीड़ित ने मामले की तहरीर हरदत्तनगर गिरन्ट थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे