
- शारदीय नवरात्रि पर श्रावस्ती से सीएम ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश का किया ऐलान
- श्रावस्ती से अयोध्या-बाया प्रयागराज और लखनऊ से श्रावस्ती फोरलेन सड़क निर्माण का भी दिया आश्वासन
Shravasti : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर इकौना क्षेत्र के सीताद्वार पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा, विधायक रामफेरन पांडेय, ज़िपं अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, एमएलसी साकेत मिश्रा के साथ डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी राहुल भाटी ने मुख्यमंत्री का बुके देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सीताद्वार मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद महर्षि वाल्मीकि आश्रम का भी दौरा किया।
मंच पर पहुंचे सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक प्रदान किए। इसके बाद जिले के विकास से जुड़ी 510 करोड़ रुपये की लागत वाली 54 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने श्रावस्ती स्थित भगवान दिगंबर जैन के नव-निर्मित मंदिर का उद्घाटन भी किया।
सीएम ने श्रावस्ती से अयोध्या होते हुए प्रयागराज तक और लखनऊ से श्रावस्ती तक फोरलेन सड़क निर्माण का आश्वासन जिलेवासियों को दिया। इसके साथ ही श्रावस्ती एयरपोर्ट के विस्तार की भी बात की।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग हैं जिन्हें शांति और कल्याण अच्छा नहीं लगता। जब भी कोई हिंदू पर्व और त्योहार आता है, उन्हें गर्मी लगने लगती है, और उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी भी परंपरा में हों, उनका सम्मान होना चाहिए। आस्था अंतःकरण का विषय है, प्रदर्शन का नहीं। हर किसी को अपनी आस्था के अनुसार अपने कार्यक्रम संपन्न करने का अधिकार है, किसी को आपत्ति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग आस्था के नाम पर तोड़फोड़, आगजनी, राह चलते नागरिकों पर हमला, बेटियों का जीना हराम करना और व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर आग लगाना करते हैं। पुलिस पर हमला करने की भी घटनाएं सामने आती हैं।

अपने भाषण के दौरान सीएम ने माता सीता, लवकुश और महर्षि वाल्मीकि को नमन किया और राजा सुहेलदेव की वीरता की चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती है, उस दिन पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मंदिरों में हवन-पूजन और रामायण का पाठ कराया जाएगा।
इस दौरान भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई थी। डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी राहुल भाटी ने ग्राउंड ज़ीरो पर रहकर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त बनाए रखीं।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए