श्रावस्ती : प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जातीय जनगणना कराने का निर्णय साहसिक- भाजपा जिलाध्यक्ष

  • ओबीसी समाज को पहचान एवं अधिकार पाने का मिलेगा बड़ा अवसर

श्रावस्ती। भारतीय जनता पिछड़ा मोर्चा के तत्वधान में भाजपा जिला कार्यालय भिनगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले को लेकर आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा उपस्थित रहे तथा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष जगराम मौर्या, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जातीय जनगणना के फैसले को सराहते हुए आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पिछड़े समाज से आये हुए कार्यकर्ताओं व जन मानस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा ने कहाकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहस का परिचय देते हुए जातीय जनगणना कराये जाने का फैसला लेकर भारत की राजनीति में एक इतिहास लिखने का काम किया है।

जातीय जनगणना कराने के विशेष कर भारत के अन्य पिछड़े एव अति पिछड़े वर्ग के लोगो को संख्या की पहचान होगी। और संख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकारों को पाने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले का ओबीसी मोर्चा उत्तरप्रदेश एवं ओबीसी समाज उत्तरप्रदेश हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता है।

जिलाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जगराम मौर्य ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जातीय जनगणना के फैसले से आज पिछड़े वर्ग के लोगो मे जश्न का माहौल है, लोग खुशियां मना रहे हैं, लड्डू बांट रहे तथा ढोल बाजे बजाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीके जातीय जनगणना के फैसले के लिए आभार प्रकट कर रहे हैं। कार्यक्रम में जिला महामंत्री रमन सिंह, विक्रम लोधी, प्रदीप निषाद, सुरेश चौहान सहित बड़ी संख्या में पिछड़े समाज के कार्यकर्ता व लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें