
- मोटरसाइकिल हादसे में किशोर की मौत, मांगलिक खुशियाँ मातम में बदलीं
- परिजनों ने बिना सूचना दिए किया अंतिम संस्कार, घर में मचा कोहराम
मल्हीपुर, श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोहना के मनकौरा गांव में गुरुवार को तिलक की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गईं, जब दूल्हे के साले की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राम गोपाल के 16 वर्षीय बेटे प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, राम गोपाल की बेटी का तिलक 18 अप्रैल को होना तय था। इस अवसर पर उन्होंने अपने दामाद के लिए नई मोटरसाइकिल दो दिन पहले ही खरीदी थी। गुरुवार को प्रदीप कुमार उसी मोटरसाइकिल से खेत देखने के लिए कुंडा की ओर निकला था। रास्ते में मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मल्हीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को घर लाकर बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया।
वहीं, ग्रामीणों के अनुसार घर में शादी की तैयारियाँ चल रही थीं, लेकिन अचानक हुई इस घटना से पूरा माहौल ग़मगीन हो गया है। पूरे गांव में शोक की लहर है।