श्रावस्ती : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग

सिरसिया, श्रावस्ती। सिरसिया बाजार में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में नगरवासियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। नगरवासियों ने सिरसिया बाजार में आतंकियों का पुतला फूंक कर सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में एक जन आक्रोश रैली निकाली गई।

प्रखंड अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि आतंकवादी देश के लिए खतरा बन चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आतंकियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। प्रखंड मंत्री सन्दीप कसौधन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाना जरूरी हैं।

सैकड़ों लोगो ने पैदल मार्च निकाला और सिरसिया चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन किया। संयोजक शिवम सोनी, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनी, बैरिस्टर राय, मनोज शर्मा, ज्ञान चंद मौर्य, संजय श्रीवास्तव, संजय सोनी, हरशिव सोनी, तरुण शुक्ला, आकाश कसौधन अंकित कसौधन आशीष सोनी व विश्व हिंदू परिषद समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई