Shravasti : यूपी बोर्ड केंद्र निर्धारण में घोर अनियमितता, मानकों की उड़ाई धज्जियां

  • कहीं रास्तों का अभाव तो कहीं विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन

Shravasti : बोर्ड परीक्षा 2026 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण में घोर अनियमितता सामने आई है। केंद्र निर्धारण के मानकों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई हैं। बोर्ड द्वारा जारी प्रस्तावित सूची में राजेंद्र दास जनजातीय इंटर कॉलेज मसहा कला, अबू हाशिम आजमी इंटर कॉलेज परसोना, किसान इंटर कॉलेज लक्ष्मण नगर सहित कई विद्यालयों को परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया गया है।

वहीं वर्ष 2025 में परीक्षा केंद्र रहे श्री शारदा इंटर कॉलेज लालपुर प्रहलादा, फतेह बहादुर इंटर कॉलेज गौसपुर, बाबू एसपी सिंह इंटर कॉलेज घोरमा परसिया, किसान इंटर कॉलेज सुविखा, एसपी रंजीत सिंह इंटर कॉलेज तिलकपुर सहित कई अन्य विद्यालयों को, जो वर्षों से परीक्षा केंद्र रहे हैं, उन्हें दरकिनार कर मानकविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां कहीं सात कमरे हैं तो कहीं नौ। कहीं-कहीं तो सड़कों का भी अभाव है। इसके साथ ही शासन के मानकों के विपरीत ऐसे विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां हाईटेंशन लाइन विद्यालय के ऊपर से गुजर रही है।

परीक्षा केंद्र पटल प्रभारी द्वारा छात्र आवंटन में मनमानी कर नियम के विपरीत परीक्षा केंद्रों का आवंटन 45 किलोमीटर दूर तक किया गया है। ध्रुव नारायण पांडेय इंटर कॉलेज के बच्चों को 40 किलोमीटर दूर परमहंस राम मंगलदास इंटर कॉलेज लंगड़ी गूलर में भेजा गया है। इसी प्रकार सिरसिया में स्थित ब्रह्मदत्त उत्तर माध्यमिक विद्यालय चैलाही के बच्चों को 45 किलोमीटर दूर बलभद्र प्रसाद गोकर्णनाथ इंटर कॉलेज मनिका चौक हरिहरपुर रानी भेजा गया है।

कई विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहा है, फिर भी उन्हें परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन घोर अनियमितताओं के कारण हजारों बच्चे संसाधनों के अभाव में परीक्षा देने से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में उच्चाधिकारियों का ध्यान देना आवश्यक है। वहीं इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें