श्रावस्ती : अस्थायी मान्यता के चलते सीमा क्षेत्र के पांच मदरसे सील, संचालकों में नाराजगी

मल्हीपुर, श्रावस्ती। जिले के मुखिया जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को जमुनहा तहसील क्षेत्र के बॉर्डर से सटे ग्राम पंचायतों में संचालित पांच मदरसों को प्रशासनिक टीम ने सील कर दिया। उपजिलाधिकारी जमुनहा संजय राय के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सतीश कुमार, तहसीलदार जमुनहा, नायब तहसीलदार व मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

प्रशासन के अनुसार मदरसा इस्लामिया अनवारूल उलूम बनगई बाजार, मदरसा अलमाहदुल इस्लामिया अनवारूल उलूम बनगई बाजार, मदरसा अरबिया मसूदिया दारुल उलूम फतेहपुर बनगई, मदरसा इस्लामिया मिसबाहुल उलूम जमुनहा बाजार तथा मदरसा अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम मनोतरी की केवल अस्थायी मान्यता ही पाई गई थी। इस पर मदरसों के कंप्यूटर कक्षों से उपकरण बाहर निकलवाकर कमरों को सील कर दिया गया। वहीं मदरसा संचालकों का कहना है कि सभी संस्थाओं के पास UDISE कोड मौजूद है, जिस पर बच्चों एवं अध्यापकों की ऑनलाइन फीडिंग की जाती है।

साथ ही मदरसे अल्पसंख्यक विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग से भी मान्यता प्राप्त हैं। संचालकों ने प्रशासन पर बिना किसी पूर्व नोटिस के कार्रवाई करने का आरोप लगाया और इसे अनुचित बताया। वहीं इस संबंध में उपजिलाधिकारी संजय राय ने स्पष्ट किया कि जिन मदरसों के पास केवल अस्थायी दस्तावेज हैं, उन्हें नियमानुसार सील किया गया है।

यदि स्थायी मान्यता संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं तो मदरसों को पुनः संचालित करने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान इलाके में हलचल का माहौल रहा। मदरसा प्रबंधन द्वारा उच्चाधिकारियों से इस मुद्दे पर पुनः विचार करने की मांग की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई