श्रावस्ती के सीएमओ डाॅ. अजय प्रताप सिंह निलम्बित, सुलतानपुर सीएमओ की होगी जांच

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अनियमितता के आरोप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती डाॅ. अजय प्रताप सिंह और जिला महिला चिकित्सालय, फतेहपुर में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ को निलम्बित कर दिया है।

श्रावस्ती के सीएमओ काे निजी अस्पतालाें पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने, टेण्डरों में कतिपय अनियमितता किये जाने तथा बाॅयो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने एवं उच्च आदेशों की अवहेलना किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय में सम्बद्ध किया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर तथा पूर्व अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लम्भुआ, सुलतानपुर के विरुद्ध विभिन्न अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार की शिकायतों की जाँच मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अयोध्या मण्डल, अयोध्या से कराये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिये है।

इसी तरह दन्त शल्यक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-जमानाबाद, पीलीभीत एवं रेडियोलॉजिस्ट, जिला चिकित्सालय, गौरीगंज, अमेठी द्वारा बिना सूचना अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए ड्यूटी के प्रति लापरवाही किये जाने हेतु उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

इसके अलावा जिला महिला चिकित्सालय, फतेहपुर में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा सरकार, शासन, प्रशासन व उच्चाधिकारियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने संबंधी प्रकरण में मंत्री द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ को निलम्बित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का दायित्व अति गंभीर दायित्व है। स्वास्थ्य सेवा के प्रति किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार की छवि धूमिल करने, जन सामान्य की सेवा न करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले चिकित्साधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को क्षमा नहीं किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें