श्रावस्ती : अवैध मदरसों पर बड़ा एक्शन, बिना मान्यता के चल रहे 10 मदरसों को किया गया सील

  • जिले में अवैध रूप से संचालित मदरसों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

श्रावस्ती। शासन के निर्देश पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी के आदेश पर जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत तहसील जमुनहा के अन्तर्गत ग्राम जमुनहा भवनियापुर में मदरसा जामिया अबुबकर अनवारूल कुरान, ग्राम श्रीनगर स्थित मदरसा अल जामइतुल अरबिया अहले सुन्नत उताउल उलूम तथा ग्राम फतेहपुर बनगई स्थित मदरसा अल जामइतुलहुदा गांधी ग्राम को मान्यता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण बन्द कराया गया।

तहसील भिनगा अन्तर्गत मदरसा दारूल उलूम गुलजारे मदारगढ़, मदरसा इमदादुल उलूम करमिया शाहपुर शिवदीन, मदरसा अरबिया गुलशन मुस्तफा सदाये रजा परसा डेहरिया, मदरसा अरबिया गौसिया शफीउल उलूम अशरफ नगर, मदरसा सिराजुल उलूम शाहपुर कला, मदरसा जामिया मसूदिया वारिमुल उलूम भंगहा बाजार तथा मदरसा अहल सुन्नत मदारूउल उलूम तालबघौड़ा को मान्यता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण बन्द कराया गया।

उक्त कार्यवाही सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मदरसों को बन्द कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई