श्रावस्ती : आंगनबाड़ी भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप, पीड़िता ने की निष्पक्ष जांच की मांग

मल्हीपुर, श्रावस्ती। जनपद में महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। शासन के निर्देश पर शुरू की गई इस प्रक्रिया में कई अभ्यर्थियों ने चयन में पारदर्शिता न होने का आरोप लगाया है।

विकास खंड जमुनहा के ग्राम बरगदही निवासी रीना त्रिपाठी पुत्री प्रदीप त्रिपाठी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद की चयन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी श्रावस्ती, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। रीना त्रिपाठी का आरोप है कि 18 फरवरी 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित काउंसलिंग में उनका नाम ग्राम पंचायत देवरनिया के सुबरातीपुरवा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए चयन सूची में प्रथम स्थान पर था। काउंसलिंग के दौरान उन्होंने सभी आवश्यक एवं सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, लेकिन बाद में सूची से उनका नाम काटकर फर्जी तरीके से किसी अन्य अभ्यर्थी को चयनित कर लिया गया।

रीना त्रिपाठी ने इसे भ्रष्टाचार का स्पष्ट मामला बताया है और मांग की है कि शासन द्वारा इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच करवाई जाए तथा दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पीड़िता के समर्थन में जनपद की कई महिलाएं एवं अभ्यर्थी सामने आई हैं और चयन प्रक्रिया की बहाली की मांग कर रही हैं। इस प्रकरण को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है। सभी की निगाहें अब जिला प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे