बस्ती गोंडा बार्डर पर गोली लगने से युवक घायल, तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बस्ती : गोंडा सीमा क्षेत्र में बुधवार की रात असलहे से हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। सूचना पाकर गोंडा जनपद की छपिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुंचाया गया। स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर, अयोध्या रेफर कर दिया, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी तमंचा व खोखा भी बरामद किया है।

परशुरामपुर थाना क्षेत्र की सीमा चकिया व डोमईपुर गांव के पास, देर रात नहर पर हुई घटना की सूचना थानाध्यक्ष छपिया ने थानाध्यक्ष परशुरामपुर को दी, जिसके उपरांत परशुरामपुर पुलिस भी थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह ने भी देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया।

अवैध असलहे से हुई फायरिंग में गोली लगने से परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर निवासी सूरज शर्मा पुत्र द्वारिका नाथ शर्मा (22 वर्ष) घायल हो गया। गोली सूरज शर्मा के गले में लगी है। जिस जगह सूरज शर्मा घायल हुआ, वहाँ कुछ लोग और बैठे थे, जो फायरिंग होने के बाद भागने में कामयाब रहे। फायरिंग की आवाज सुनकर बगल के गांव के लोग जब पहुंचे, तो सूरज घायलावस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था।

पुलिस मामले की बारीकी से हर पहलू पर जांच कर रही है। वहीं छपिया पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। क्षेत्र में हुई इस घटना से स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं। परशुरामपुर पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत