
नैमिषारण्य, सीतापुररू नैमिषारण्य तीर्थ में योगी सरकार के महत्वाकांक्षी श्कॉरिडोर परियोजनाश् का काम अब तेजी से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में, आज चक्रतीर्थ के प्रवेश द्वार (इंट्रेंस प्लाजा) के सामने बनी दो दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, ये दुकानें श्रीनारायण दीक्षित और दीप नारायणध्प्रदीप नारायण की थीं। इन दुकानदारों को पहले ही दुकान खाली करने की चेतावनी दी जा चुकी थी और उन्हें इसका मुआवजा भी दिया जा चुका था। समयावधि पूरी होने के बाद, आज बुलडोजर की मदद से इन दुकानों को गिरा दिया गया।
यह कदम कॉरिडोर परियोजना को गति देने के लिए उठाया गया है, जिसका उद्देश्य नैमिषारण्य तीर्थ का विकास और सौंदर्यीकरण करना है।