
खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है और इसके लिए वे मेकअप से लेकर आउटफिट तक हर चीज़ का खास ख्याल रखती हैं। लेकिन अक्सर महिलाएं इयररिंग्स चुनते वक्त एक अहम फैक्टर को नजरअंदाज कर देती हैं – चेहरे का आकार।
दरअसल, सही इयररिंग्स न सिर्फ आपकी स्टाइल को कम्प्लीट करते हैं बल्कि चेहरे की खूबसूरती को और भी निखारते हैं। आइए जानते हैं, किस फेस शेप पर कौन से इयररिंग्स सबसे ज्यादा जचते हैं:
1. अंडाकार (Oval Face)
- बहुत लंबे और पतले इयररिंग्स से बचें
- Try: हूप्स, ड्रॉप्स, स्टड्स, चंकी डिज़ाइन्स
- संतुलित चेहरे के लिए हल्के-वज़न वाले स्टेटमेंट पीस परफेक्ट हैं
2. गोल (Round Face)
- गोल हूप्स और भारी स्टड्स न पहनें
- लंबे डैंगलर्स, ट्रायंगल या आयताकार डिज़ाइन्स
- ये इयररिंग्स चेहरे को पतला और लंबा दिखाते हैं
3. चौकोर (Square Face)
- शार्प और ऐंगल वाले इयररिंग्स अवॉइड करें
- राउंड शेप्स, हूप्स, ओवल और कर्वी डिज़ाइन्स
- झुमकों से भी दूरी बनाएं, ये चेहरे को और चौड़ा दिखा सकते हैं
4. हार्ट शेप (Heart-Shaped Face)
- ऊपर से भारी इयररिंग्स न पहनें
- टियर ड्रॉप्स, बेल शेप, चांदबाली
- नीचे की ओर फैलते डिज़ाइन्स आपके फेस बैलेंस को बेहतर करते हैं
5. लंबा या रेक्टैंगल (Long/Rectangular Face)
- बहुत लंबे, पतले इयररिंग्स से परहेज करें
- हूप्स, झूमके, चौड़े स्टड्स, शॉर्ट लेयर डैंगलर्स
- ये इयररिंग्स आपके चेहरे को संतुलित और स्टाइलिश लुक देते हैं