जल्द शुरू होगी हेरा फेरी-3 की शूटिंग, मान गए परेश रावल

लम्बे समय से फिल्म हेरा फेरी-3 को लेकर ढेर साडी बातें सामने आती रही है। कभी अक्षय के फिल्म से बाहर हो जाने की। कभी अभिषेक बच्चन के अंदर आने की और जब सब सॉल्व हुआ अक्षय ने फिल्म करने के लिए हाँ बोला तो परेश रावल नाराज हो गए। हालाँकि अब परेश रावल ने भी फिल्म करने के लिए हामी भर दी है। रविवार को परेश रावल ने एक इंटरव्यू कहा कि वो अब वापस फिल्म में आ रहे है। उनके और अक्षय कुमार के बीच की साडी बातें सुलझ गयी है।

फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बताया कि आखिर किसके कारन ये संभव हो पाया। फ़िरोज़ ने कहा, ‘मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के प्यार, सम्मान और मार्गदर्शन के कारण ही हेरा फेरी फैमिली अब वापस साथ आ पाई है। हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। साजिद ने कई दिनों तक बहुत सारा टाइम और मेहनत लगाई ताकि सब कुछ ठीक हो पाए।

इस फिल्म को लेकर ‘अहमद खान ने भी निजी तौर पर काफी मेहनत की है। साजिद और अहमद की मेहनत मार्गदर्शन और प्यार के कारण ही टीम के अंदर अब सबकुछ पॉजिटिव और प्रोडक्टिव हो पाया। प्रियदर्शन जी, परेश रावल जी और सुनील शेट्टी जी भी काफी सपोर्टिव थे। उन्होंने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि अक्षय का भी बहुतबड़ा सपोर्ट रहा है।

निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने इंटरव्यू में ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग को लेकर कहा, ‘ये फिल्म हेरा फेरी फैमिली फ्रेंचाइज में से एक और बेहतरीन एंटरटेनर होगी। अब हमारी फैमिली साथ आ चुकी है, हम सभी इसे बेहतर बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे है। उन्होंने कहा ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:

भारत की निगरानी शक्ति को मिलेगा अंतरिक्ष से बल : ऑपरेशन सिंदूर के बाद 52 उपग्रहों का मिशन तेज़
https://bhaskardigital.com/indias-surveillance-power-will-get-a-boost-from-space-mission-of-52-satellites-accelerates-after-operation-sindoor/

लिव-इन : गर्लफ्रेंड की सैलरी से जलता था, हत्या कर दो दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा प्रेमी
https://bhaskardigital.com/live-in-jealous-girlfriend-salary-killer-boyfriend-murder-slept-with-body/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप