झांसी में दिल दहला देने वाली घटना : पति-पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, बंद कमरे में फांसी पर लटके मिले शव

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पति-पत्नी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटके मिले। जब मोहल्ले में दुर्गंध फैलने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर दोनों के शव अलग-अलग अवस्था में मिले—पति सोनू फांसी पर झूलता मिला, जबकि पत्नी किरन की लाश जमीन पर पड़ी थी।

मृतक दंपती ग्वालियर से सटे मध्य प्रदेश के दिनारा के निवासी थे। सोनू (42) अपनी पत्नी किरन (38) और दो बेटों नैतिक (14) व मयंक (12) के साथ पिछले डेढ़ साल से झांसी के गुदरी मोहल्ले में अपनी ससुराल में रह रहा था। सोनू मजदूरी करता था और किरण घरों में काम करती थी।

घटना के समय घर में सिर्फ पति-पत्नी मौजूद थे, जबकि उनके दोनों बेटे दो दिन पहले अपनी नानी के साथ कानपुर गए थे। किरन की मां और भाई चंदन अहिरवार कानपुर में रहते हैं, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं। जिस घर में शव मिले, वह चंदन का ही है।

पड़ोसी राहुल अहिरवार ने बताया कि जब किरन की बुआ सुबह कार्ड देने आईं और गेट नहीं खुला तो उन्हें शक हुआ। गेट के पास बदबू भी आ रही थी। काफी देर इंतजार और दरवाजा खटखटाने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और घर के भीतर दोनों के शव बरामद किए।

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। जांच में यह बात सामने आई है कि शवों पर मारपीट के निशान भी हैं। प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। मोहल्ले वालों ने बताया कि सोनू शराब पीने का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी को पीटा करता था।

मृतका की बहन आरती ने बताया कि सोनू की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी ने उस पर रेप का केस किया था, जिसके चलते वह जेल भी गया था। जेल से छूटने के बाद सोनू ने ससुराल में आकर रहना शुरू किया। मुकदमे के चलते सोनू ने दिनारा में अपनी जमीन और दुकान तक बेच दी थी। इसी तनाव के चलते वह शराब पीने लगा था और आए दिन किरन से झगड़ा करता था।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सोनू का शव फांसी पर लटका मिला, जबकि पत्नी किरन का शव जमीन पर था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।

फिलहाल मृतकों के परिजन कानपुर से झांसी के लिए रवाना हो चुके हैं। मोहल्ले में मातम का माहौल है और लोग इस घटना से सदमे में हैं। पुलिस जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर