हरदोई में दिल दहला देने वाला कांड : मौसा के भाई ने सीने में चाकू घोंप कर की भतीजे की हत्या !

धमकाते हुए बच्चों से गाली-गलौज करने की बात बना बतंगड़

सरेशाम हत्या होने से पिहानी कोतवाली के समथरी में दहशत

हरदोई। मौसा के भाई ने पहले तो बच्चों को धमकाते हुए उन्हे गाली-गलौज की,जब उस बात का विरोध किया गया तो मौसा के उसी भाई ने सामने आए भतीजे पर वार करते हुए चाकू उसके सीने में उतार दिया और भाग निकला,युवक को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया,लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।सरेशाम हुई इस तरह की वारदात से पिहानी कोतवाली के समथरी गांव में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

बताया गया है कि समथरी निवासी 30 वर्षीय अतुल सिंह पुत्र कमलेश सिंह लुधियाना में नौकरी करता था,रविवार की सुबह वह घर आया था। जैसा कि बताया गया है कि शाम को उसके बड़े भाई आशुतोष सिंह के बच्चे तपस्या और रेशू बगल में रह रही अपनी चचेरी बुआ कुंती के घर जा रहे थे,उसी बीच अतुल के मौसा अशोक सिंह का भाई अमरीश सिंह वहीं रास्तें में खड़ा था,उसने तपस्या और रेशू को देखते ही पहले तो धमकाया,फिर गाली-गलौज करने लगा,अमरीश सिंह की बात सुन कर तपस्या और रेशू पलट कर घर पहुंचे,आशुतोष सिंह को सारी बात बताई,जिस पर आशुतोष,उसकी पत्नी सीमा सिंह और छोटा भाई अतुल बाहर निकल कर अमरीश से ऐसा करने की वजह पूछने लगा,तभी अमरीश ने अचानक वार करते हुए हाथ में ले रखा चाकू अतुल के सीने में उतार कर भाग निकला। सरेशाम इस तरह की वारदात होने से पूरे गांव में कोहराम बरपा हो गया,आनन-फानन में अतुल को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया,लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
 
 
मौसा-मौसी की लड़ाई में बे-खूनखता मारा गया भतीजा !
हरदोई। समथरी के अतुल सिंह की किसी से कोई ज़ाती रंजिश नहीं थी,दरअसल उसके मौसा अशोक सिंह की शह पर उसका भाई अमरीश सिंह मौसी दुर्गा की 5 बीघा ज़मीन हड़प करना चाहता था,उसी को ले कर दोनों में ऐसी तल्खी पैदा हुई कि मौसी दुर्गा अतुल के घर रहने लगी और मौसा अशोक सिंह अपने भाई अमरीश के साथ रह रहा है। अतुल के बड़े भाई आशुतोष ने बताया कि उसी 5 बीघा ज़मीन की रंजिश के चलते करीब 5 साल पहले गोलीकांड हो चुका था,अतुल की हत्या भी उसी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें