
बहराइच ( मिहींपुरवा )। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडकिहा गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला ।मृतका की पहचान हाजरा 25 वर्ष पुत्री असगर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हाजरा की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व खमरिया गांव निवासी नवाज शरीफ पुत्र कलाम के साथ हुई थी, जो वर्तमान में उत्तराखंड में मजदूरी करता है।परिजनों का कहना है कि मृतका एक दिन पूर्व पति के बुलाने पर ससुराल खमरिया के लिए निकली थी, लेकिन बुधवार की सुबह मेडकिहा गांव के बाहर आम की बाग में पास उसका शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला । घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं, मृतका के चाचा ने थाने में तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि हाजरा की मौत संदिग्ध लग रही है।
मौके पर पहुंचे मोतीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी तहरीर नहीं मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।