कानपुर में दिल दहला देने वाला हादसा : स्कूटी सवार भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत

कानपुर। एक आह भरी होगी… हमने न सुनी होगी… जाते जाते तुमने आवाज तो दी होगी… मसवानपुर में भोर पहर स्कूटी से जा रहे भाई-बहन की हादसे में हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। एक घंटे तक सड़क पर पड़े दोनों भाई-बहन तड़प रहे थे, उनकी आंखें किसी मददगार की मदद को तलाश रही थीं… दिल में कशिश थी माता-पिता को किसी तरह अपना ये हाल बता दें, लेकिन हादसे ने शरीर को तोड़ दिया था, हिलना भी मुश्किल था, दिल से आह ही निकल रही थी और कुछ मिनट बाद दोनों की सांसें थम गईं। यह दर्दभरी घटना को जिसने भी देखा, आंसू नहीं रोक पाया। छात्रा बुधवार को नर्सिंग का एग्जाम देने के लिए अरौल जाने के लिए निकली थी। रावतपुर के पुराना केसा चौराहा के पास एक लोडर ने दोनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, मगर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मसवानपुर में रहने वाले साइकिल कारोबारी मोहम्मद शकील की आईआईटी के पास साइकिल की दुकान है। परिवार में पत्नी खुशनुमाबानो के अलावा बड़ी बेटी अलशिफा (19), कशिश, एलिस, तौहिद (15) और मंतशा है। मोहम्मद शकील के मुताबिक अलशिफा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह अरौल के एक प्राइवेट कॉलेज से तैयारी कर रही थी। इसके अलावा वह बीएससी नर्सिंग की भी तैयारी कर रही थी। पिता ने बताया कि बुधवार को बेटी का अरौल में पेपर था, जिसके लिए वह सुबह पांच बजे स्कूटी से भाई तौफीक के साथ निकली थी। तौफीक को उसे कल्याणपुर स्टेशन छोड़ना था और वापस आना था। केसा चौराहा के पास उल्टी दिशा से आ रहे लोडर ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों सड़क पर गिर पड़े। दोनों के सिर पर गंभीर चोट आ गई। इलाकाई लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को सीएचसी भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिता के मुताबिक उन्हें साढ़े सात बजे घटना की जानकारी मिली है। पिता के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाला लोडर सवार मौके से भाग निकला। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय के मुताबिक पीड़ित पक्ष जो तहरीर देगा, उसके आधार पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें