![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-2.13.27-AM.jpeg)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज में 4-1 से शर्मनाक हार के बाद अब आज यानी गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हार का बदला लेने के इरादे से उतर गई है। वहीं भारतीय टीम अपने जीत के सिलसिले को जारी रखने के पॉजेटिव इरादे से मैदान में उतरी है।इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। इसी बीच विराट कोहली के फैंस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इस मुकाबले में विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। वहीं इसका कराण रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया है।
रोहित शर्मा ने बताया कारण टॉस के समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते वक्त बताया कि विराट कोहली मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित ने किंग कोहली के ना खेलने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें पिछली रात घुटने में समस्या हो गई थी, जिसके चलते वह मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। अब देखना दिलचस्प होगा मुकाबले में विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर कौन खेलता है। वहीं विराट की चोट को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ऐसे में विराट के फैंस थोड़े परेशान नजर आ रहे हैं। बता दें कि कोहली ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मुकाबला अगस्त, 2024 में खेला था।
नागपुर वनडे में जायसवाल और हर्षित का डेब्यू बता दें कि, नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया है। मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।