
प्रयागराज। जिले के नैनी में विक्रम संवत 2082 हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष में नैनी क्षेत्र के काजीपुर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। यह शोभा यात्रा काजीपुर से निकल कर सरगम टॉकीज, एडीए कॉलोनी होते पीएसी कॉलोनी, कॉटन मिल चौराहा, शंकरढाल, मेवालाल की बगिया होते हुए समस्त क्षेत्र में भ्रमण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदन सिंह, बुलबुल राव, रविकरण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप केशरवानी, रजत दुबे, समर सिंह, तेज प्रताप सिंह, पिन्टु चौबे, बच्चा विश्वकर्मा आदि सैकड़ो क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। शोभा यात्रा का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह ने किया।