AIMIM से गठबंधन की अटकलों पर शिवपाल यादव का साफ इनकार, बोले- 2027 में सपा अकेले बनाएगी सरकार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन की अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समाजवादी पार्टी को एआईएमआईएम की कोई जरूरत नहीं है और 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा अकेले दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

राजधानी लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि एआईएमआईएम के साथ गठबंधन को लेकर न तो कोई चर्चा हुई है और न ही भविष्य में ऐसी कोई योजना है। उन्होंने दो टूक कहा, “समाजवादी पार्टी हमेशा अपनी ताकत पर चुनाव लड़ती रही है और आगे भी अपनी ही ताकत से सरकार बनाएगी।”

शिवपाल यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में गठबंधन की चर्चाएं तेज हैं। हाल ही में सलेमपुर से सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों को साथ आने का निमंत्रण दिया था। उनसे जब एआईएमआईएम को लेकर सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि सभी का स्वागत है और पीडीए गठबंधन का रास्ता खुला है।

इसी बयान के बाद सपा और एआईएमआईएम के बीच संभावित समझौते की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि शिवपाल यादव ने इन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि समाजवादी पार्टी किसी बाहरी दल पर निर्भर नहीं है।

सपा का जनाधार मजबूत
शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जनाधार इतना मजबूत है कि वह बिना किसी सहयोगी दल के भी पूर्ण बहुमत हासिल कर सकती है। उनका यह बयान पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की रणनीति के अनुरूप माना जा रहा है, जिसमें सपा अपने कोर वोट बैंक को मजबूत करने पर फोकस कर रही है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह बयान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उत्तर प्रदेश में बढ़ती सक्रियता के बीच सपा की ओर से एक स्पष्ट संदेश है कि 2027 के चुनाव में किसी तरह का गठजोड़ नहीं होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें