
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ। पहले ही दिन विपक्षी दलों की तरफ से भाजपा सरकार के खिलाफ तीखा विरोध देखने को मिला। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ को लेकर भाजपा पर हमला बोला।
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर महाकुंभ के नाम पर जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में 144 साल बाद महाकुंभ का कोई जिक्र नहीं है, और भाजपा सनातन धर्म का दिखावा कर रही है। उनका यह भी कहना था कि महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है और सरकारी धन का दुरुपयोग पीआर के लिए किया गया है।
वहीं, बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण पूरा नहीं हो सका, क्योंकि विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाए। सत्ता पक्ष ने विपक्ष के इस रवैये की आलोचना की, और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का यह आचरण अराजकता फैलाने वाला है, जबकि उन्हें राज्यपाल का सम्मान करना चाहिए था।










