नई दिल्ली, । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) को सोमवार को चुनाव आयोग ने ‘चाबी’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। समाजवादी पार्टी के नाराज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अपने अलग पार्टी बनाई है। शिवपाल यादव लोकसभा चुनावों की तैयारियां कर रहे हैं। उनकी इच्छा कांग्रेस के साथ गठबंधन की भी है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद शिवपाल ने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘चाबी’ जन आकांक्षा की उम्मीद एवं विकास की कुंजी है।
खबरें और भी हैं...














