
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) पर टिप्पणी कर विवाद में फंसे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने मद्रास उच्च न्यायालय में ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। यह मामला तब सामने आया जब कामरा के खिलाफ शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर एक जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसे बाद में मुंबई के खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया।
एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 353(1)(बी), 353(2) (सार्वजनिक शरारत) और 356(2) (मानहानि) का उल्लेख है। कामरा के वकील ने न्यायालय में यह भी कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। वर्तमान में, कामरा पुडुचेरी में हैं।
इस विवाद में महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा है कि अब कामरा का ‘शिवसेना का प्रसाद’ लेने का समय आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कामरा ने जानबूझकर प्रमुख नेताओं, जैसे कि एकनाथ शिंदे, निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है।
देवासी ने कहा, “कुणाल कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं और अब उसे अपने किए का परिणाम भुगतना होगा। हम उसे बाहर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
कामरा ने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहते हुए उनकी आलोचना की थी, जिससे विवाद और बढ़ गया। उन्होंने मुंबई के खार स्थित यूनीकांटीनेटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में इस पर एक गाने की पैरोडी भी गाई थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। कामरा ने इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी तंज कसा था।