महाराष्ट्र में MNS से शिंदे गुट की तुलना… प्रियंका चतुर्वेदी डिप्टी सीएम को कहा- ‘नैतिकता का स्तर गिर रहा’

Maharashtra Politics : राज्यसभा सांसद और शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र में हो रही राजनीतिक घटनाओं और नेताओं के आचरण पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं की कार्रवाई की तुलना शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ की हरकत से करने को पूरी तरह गलत बताया है।

एनडीटीवी के साथ बातचीत में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए नेताओं से अधिक जिम्मेदारी और समझदारी की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब कोई विधायक या नेता किसी कर्मचारी के साथ मारपीट करता है, तो यह बेहद गंभीर मामला है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कैंटीन कर्मचारी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे। इस घटना की व्यापक आलोचना हो रही है। वहीं, दूसरी ओर, MNS कार्यकर्ताओं की कार्रवाई भी चर्चा में है, जिसे लेकर भी राजनीतिक आलोचना हो रही है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, और यह दर्शाता है कि नेताओं की जिम्मेदारी और नैतिकता का स्तर गिर रहा है। उन्होंने कहा कि चुने हुए नेताओं का उदाहरण समाज के लिए मिसाल होना चाहिए, न कि ऐसी हिंसक और अनुशासनहीन गतिविधियों का।

उन्होंने कहा कि नेताओं का यह कृत्य न केवल उनके व्यक्तित्व को प्रभावित करता है, बल्कि लोकतंत्र और जनता के विश्वास को भी कमजोर करता है। इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत