Shimla : काम का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी पर केस दर्ज

Shimla : जिला शिमला के रामपुर थाना क्षेत्र में 43 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने दुष्कर्म का खुलासा करने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी प्रताप राणा पिछले करीब तीन महीनों से काम के बहाने उसके संपर्क में था। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने 29 दिसंबर को दो अलग-अलग मौकों पर रामपुर क्षेत्र में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने घटना का खुलासा करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि शिकायत के आधार पर थाना रामपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें