
Himachal Pradesh : शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर को कथित तौर पर हैक कर उसके बैंक खातों से करीब ढाई लाख रुपये उड़ा लिए।
रोहड़ू उपमंडल के गांव कुई निवासी जगमोहन सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 20 जुलाई, 2025 की दोपहर अचानक उनके मोबाइल नंबर का नेटवर्क बंद हो गया। जब उन्होंने 23 जुलाई को सम्बंधित दूरसंचार कम्पनी के ऑफिस में जाकर कारण पूछा तो पता चला कि उनके आधार कार्ड को बायोमेट्रिक रूप से ब्लॉक कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने एचडीएफसी बैंक, रोहड़ू स्थित खाते की जांच की तो पाया कि उनके चालू खाते से 21 जुलाई को तीन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 50-50 हजार रुपये की रकम निकाली गई है। इस तरह कुल 1 लाख 50 हजार रुपये खाते से निकाल लिए गए थे।
इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भी दो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए गए—एक 49,416 रुपये का और दूसरा 51,475 रुपये का, जिससे कुल 1,00,891 रुपये की अतिरिक्त ठगी की गई। इस तरह कुल मिलाकर करीब 2 लाख 60 हजार रुपये उनके खातों से धोखाधड़ी के जरिए निकाल लिए गए।
जगमोहन सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत अपने सभी बैंक कार्ड और खातों को ब्लॉक करवाया तथा जियो कार्यालय में जाकर सिम कार्ड को भी बंद कराया। लेकिन अगले दिन, यानी 24 जुलाई की सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनका बंद किया गया वही सिम किसी अन्य स्थान से फिर से सक्रिय हो गया है।
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि सभी खाते और कार्ड ब्लॉक करवाने के बाद भी 25 और 26 जुलाई को उनके एचडीएफसी पे-ज़ैप पिक्सल क्रेडिट कार्ड से, जिसे उन्होंने कभी सक्रिय ही नहीं किया था, करीब 10 हजार रुपये के और लेनदेन किए गए।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना रोहड़ू में धारा 318 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जांच जारी है।















