
Shimla : जिला शिमला के रोहड़ू में सेब की लाखों की खेप ग़ायब होने का मामला सामने आया है। एक ट्रक चालक पर सेब की खेप हड़पने का आरोप लगा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार देव राज निवासी करसा, तहसील रोहड़ू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 अगस्त को उन्होंने 353 सेब के कार्टन ट्रक नंबर एचआर 55ए 3705 में लादे थे। यह खेप अरशद पुत्र शाहबुद्दीन, जो ट्रक का चालक और मालिक है, को नई शक्ति फ्रूट कंपनी, शॉप नंबर 41–42, शिव शक्ति बालाजी फ्रूट मार्केट, लालपुर, रायपुर (छत्तीसगढ़) पहुंचाने के लिए सौंपी गई थी।
शिकायत में कहा गया कि अरशद ने अब तक सेब की खेप कंपनी तक नहीं पहुंचाई। बल्कि उसने इस खेप को अपने स्तर पर हड़प लिया है। इन 353 सेब के कार्टनों की कुल कीमत लगभग 8 लाख 82 हजार 500 रुपये आंकी गई है।
शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने रोहड़ू थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(3) के तहत दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच जारी है। इससे पहले भी शिमला के सेब बाहुल्य इलाकों से सेब की मंडियों में आपूर्ति के दौरान इसी तरह के सेब ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।