
Shimla : शिमला जिला के चिड़गांव क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बीती रात करीब 11 बजे चिड़गांव-खाबल सड़क पर उस समय हुआ, जब बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
बोलेरो में तीन लोग सवार थे। हादसे में राजवंत 36 और विशाल 42 निवासी संदवाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति कामराज घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहड़ू अस्पताल भेज दिया। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है, प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित