
शिमला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगामी 5 मई से 9 मई तक प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को औपचारिक सूचना भेज दी है। प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दौरा स्थगित होने की पुष्टि की है।
अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि राष्ट्रपति का यह दौरा अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा, हालांकि नई तिथि की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति मुर्मू को 5 मई को शिमला पहुंचना था। 6 मई को उनका कार्यक्रम सेना प्रशिक्षण कमान शिमला में प्रस्तावित था। इसके बाद 7 मई को उन्हें आईआईटी मंडी का दौरा करना था, जबकि 8 मई को वे अटल टनल रोहतांग देखने जाने वाली थीं। दौरे का समापन 9 मई को दिल्ली लौटने के साथ होना था।
राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर राज्य प्रशासन ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी थीं। 26 अप्रैल को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक प्रदेश सचिवालय में आयोजित की गई थी जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया था। वहीं पिछले कल 30 अप्रैल को शिमला के उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप ने भी प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की थी।
प्रशासन की ओर से कल्याणी हैलीपैड से लेकर द रिट्रीट तक के मार्गों की मरम्मत के आदेश दिए गए थे ताकि राष्ट्रपति के काफिले की आवाजाही में कोई बाधा न आए। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष योजना तैयार की गई थी और राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के लिए वैकल्पिक लैंडिंग साइट्स की व्यवस्था की गई थी।