फर्जी फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, एसडीएम ओशिन शर्मा ने दर्ज कराई FIR

शिमला। हिमाचल प्रदेश की युवा और चर्चित एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा व शिमला (अर्बन) की एसडीएम ने अपनी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाए जाने और उस पर एआई से तैयार आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट किए जाने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

शिमला पुलिस ने इस संबंध में न्यू शिमला महिला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78, 79 और आईटी एक्ट की धारा 67 (A) के तहत दर्ज किया गया है।

मामले के अनुसार अज्ञात शातिरों ने ओशिन शर्मा के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए कई फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए हैं। इनमें से एक अकाउंट से बीती रात एक भ्रामक पोस्ट की गई, जिसमें ओशिन शर्मा की एआई-जनित तस्वीर अपलोड की गई थी। पोस्ट सामने आने के बाद महिला अधिकारी ने तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल महिला थाना प्रभारी (एसएचओ) इस मामले की जांच कर रहे हैं और साइबर टीम को भी जांच में शामिल किया गया है।

ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम व फेसबुक पर लाखों और यूट्यूब पर हजारों फॉलोअर्स हैं। वह महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं और लाडली फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

यह भी पढ़े : नाबालिग नोंच रहा था शरीर, बच्ची चीखती रही… प्राइवेट पार्ट से बहता रहा खून! फर्ऱुखाबाद में चचेरे भाई की गंदी करतूत!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें