Shimla : महिला का नहाते हुए बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, एफआईआर

शिमला : शिमला जिला के कोटखाई में एक महिला के साथ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज़ कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

​मामले के अनुसार पीड़िता का पति सरकारी महकमे में कार्यरत है औऱ साल 2022 में उसकी पोस्टिंग कोटखाई में हुई थी। इस दौरान उन्होंने कोटखाई के एक गांव में रहने के लिए किराए पर मकान लिया था। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि जुब्बल के रहने वाला अनिल नाम का शख्स परिवार से पुरानी जान पहचान के कारण उनके घर आता था। इसी दौरान एक दिन अनिल ने उन्हें नहाते हुए गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड कर लिया।

​पीड़िता के अनुसार अनिल ने उन्हें इस वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर उन्होंने उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो वह वीडियो को वायरल कर देगा। इस डर से आरोपी ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और उसने वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए भी महिला के वीडियो रिकॉर्ड किए और वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, अनिल की पत्नी ने भी महिला को धमकाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर न्यू शिमला महिला पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 64(2)(एम) व 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ये भी पढ़े – Himachal : ओरेंज अलर्ट जारी , भूस्खलन से 333 सड़कें बंद, अब तक 224 की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल