Shimla : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे आईपीएस मोहित चावला, आईटीबीपी में देंगे सेवाएं

शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस के तेजतर्रार और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मोहित चावला अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं देंगे। वे इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) में डीआईजी के पद पर कार्यभार संभालेंगे। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में वे हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीआईजी साइबर क्राइम के पद पर तैनात हैं और अपने कार्यकाल में उन्होंने साइबर अपराधों पर नियंत्रण और रिकवरी दर बढ़ाने में बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं।

मोहित चावला का मूल संबंध कुल्लू जिले से है, हालांकि उनका परिवार बाद में अंबाला में बस गया। वर्ष 2010 बैच के हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी चावला ने पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। इसके अलावा उन्होंने यूजीसी-नेट और जेआरएफ जैसी परीक्षाएं भी पास कीं। सेवा में रहते हुए भी उन्होंने शिक्षा जारी रखी और इग्नू से साइबर लॉ में स्नातकोत्तर, आईआईएम अहमदाबाद से मानव संसाधन प्रबंधन में प्रमाणपत्र, आईआईटी चेन्नई से अनुसंधान पद्धति और आईआईटी गुवाहाटी से एआई इन एचआर में प्रमाणन हासिल किया। समाज सेवा में योगदान के लिए उन्हें आईईसी विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट भी मिला।

डीआईजी साइबर क्राइम के रूप में मोहित चावला ने 3 प्रतिशत रही साइबर अपराध रिकवरी दर को बढ़ाकर 28 प्रतिशत तक पहुंचाया। यह उपलब्धि पूरे देश में सराही गई। उन्होंने एएसपी कांगड़ा, एसपी मंडी, एसपी सोलन, एसपी शिमला, एसएसपी बद्दी सहित कई अहम पदों पर कार्य करते हुए शानदार नेतृत्व दिया।

मोहित चावला को उनकी सेवाओं के लिए हरियाणा सरकार का प्रतिभा सम्मान, दो बार डीजीपी डिस्क, तीन गवर्नर कमेंडेशन और सेना का जीओसी-इन-सी कमेंडेशन जैसे बड़े सम्मान मिल चुके हैं। फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे 2020 में उन्हें देश के 50 सबसे लोकप्रिय पुलिस अधिकारियों में शामिल किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें